आज कौनसी एकादशी है? Which Ekadashi is Today?
जय श्री कृष्ना, भक्तो, पिछली वरुथिनी एकादशी का व्रत हमने श्रद्धा पूर्वक किया। अब भक्तो हम आने वाली एकादशी या आज कौनसी एकादशी है? (Which Ekadashi is Today?) के बारेमे पूरी जानकारी देने जा रहे है, जिनमे एकादशी की तारीख, वार, पारणा समय और एकादशी के दिन सूर्योदय समय और ब्रह्म मुहूर्त के बारेमे सब जानकारी देने जा रहे है।
Also Read- Ekadashi List 2022
जैसे की भक्तो, हम जानते है की हिंदू पंचांग की ग्यारहवी तिथि को एकादशी कहते हैं। यह तिथि मास में दो बार आती है।पूर्णिमा के बाद और अमावस्या के बाद। पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहते हैं। इन दोने प्रकार की एकादशियों का भारतीय सनातन संप्रदाय में बहुत महत्त्व है।
आज कौनसी एकादशी है? (which ekadashi is today?)
- आज ता. 24/05/2022, शुक्रवार को योगिनी एकादशी है।
- सूर्योदय - 06:05 AM ISD (New Delhi)
- ब्रह्म मुहूर्त - 0४:29 AM
- एकादशी प्रारम्भ -शाम 09:41 PM , ता. 23/06/2022, गुरुवार
- एकादशी समाप्त - शाम 11:12 PM , ता. 25/06/2022, शनिवार
- पारणा समय - 25 June दिन शनिवार को 05:41 am से 08:12 am बजे के बीच किया जा सकेगा.
- अगली एकादशी कब है ? यहा क्लिक करे
वैशाख मॉस शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी की महिमा और विधि -
भगवान विष्णु की कृपा और इस व्रत के पुण्य से इस व्रत को विधि पूर्वक और श्रद्धा से करने वाले के सभी पाप नष्ट हो जाते है और अंत में स्वर्ग के प्राप्ति होती है।
योगिनी एकादशी व्रत की पूजा विधि -
- योगिनी एकादशी व्रत के दिन सुबह स्नान आदि कर पूजा स्थल पर बैठे।
- पूजा बेदी पर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर उनका गंगाजल से अभिषेक करें।
- अब धूप,दीप, अगरवत्ती जलाकर आरती करें।
- अब भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीजें चढ़ाएं तथा मिष्ठान का भोग लगाएं।
- भगवान विष्णु के मन्त्रों का जाप करने के बाद आरती करें।
- भगवान विष्णु को प्रणाम करते हुए पूजा समाप्त करें और प्रसाद वितरण करें।
समापन -
II जय श्री कृष्ण II
1 Comments
Poker Rooms in Oklahoma - What are the most popular places to
ReplyDeleteLive poker rooms in Oklahoma vary with a 메이저사이트 추천 huge number of 가입머니 지급 사이트 live games, and you can bet on a 영앤 리치 먹튀 table, poker table, or 온라인 슬롯 머신 a table game. 바카라 노하우 In a
Please do not enter any spam link in Message Box.